जजर्र ट्रैक पर पुन: चली मालगाड़ी

शनिवार को स्टेशन प्रबंधक ने पुन: उसी लाइन पर भेजी मालगाड़ी, जिसे विभाग ने जजर्र बताया था मेराल (गढ़वा) : मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन ने सेल प्रबंधन भवनाथपुर के अनुरोध को धत्ता बताते हुए शनिवार को इंजन नंबर 1793 से लगभग 4000 टन बॉक्साइट 29 बैगन में लोडिंग कर दो नंबर लाइन से आगमन व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:43 PM

शनिवार को स्टेशन प्रबंधक ने पुन: उसी लाइन पर भेजी मालगाड़ी, जिसे विभाग ने जजर्र बताया था

मेराल (गढ़वा) : मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन ने सेल प्रबंधन भवनाथपुर के अनुरोध को धत्ता बताते हुए शनिवार को इंजन नंबर 1793 से लगभग 4000 टन बॉक्साइट 29 बैगन में लोडिंग कर दो नंबर लाइन से आगमन व रवाना किया है. जबकि सेल प्रबंधन के रेल लाइन के मेनटेनेंस पदाधिकारी मंटू दास ने कर्मचारियों के साथ इसकी मरम्मत भी की जा रही है.

विदित हो कि लाइन नंबर 3, 4 व 5 को सेल प्रबंधन ने खराब बता कर इस पर मालगाड़ी नहीं चलाने का अनुरोध मेराल स्टेशन से किया था. लेकिन इसके विरुद्ध रेलवे के मेराल स्टेशन प्रबंधक जेके सिंह ने उसी लाइन पर परिचालन शनिवार को चालू रखा है. मेराल ग्राम के स्टेशन प्रबंधक जेके सिंह ने कहा कि सेल प्रबंधन का रेलवे पर कैसा दावा? अगर इससे संबंधित उनके पास पत्र हो, तो वे दिखायें. रेलवे ट्रैक सेल का नहीं, रेलवे का है.

Next Article

Exit mobile version