मंत्री के भाई का पेट्रोल पंप लूटा
मेराल (गढ़वा) : विश्रमपुर-मङिाआंव विस क्षेत्र के विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अनुज सह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भोला चंद्रवंशी के पिंडरा स्थित पेट्रोल पंप से शनिवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर 33 हजार रुपये लूट लिये. समाचार के अनुसार शनिवार को अपराह्न् लगभग तीन बजे एक बाइक […]
मेराल (गढ़वा) : विश्रमपुर-मङिाआंव विस क्षेत्र के विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के अनुज सह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष भोला चंद्रवंशी के पिंडरा स्थित पेट्रोल पंप से शनिवार को दिन-दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर 33 हजार रुपये लूट लिये.
समाचार के अनुसार शनिवार को अपराह्न् लगभग तीन बजे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी गढ़वा-मङिाआंव रोड़ स्थित शहर के करीब पिंडरा स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे और हथियार का भय दिखा कर कैश काउंटर से 33 हजार रुपये लूट कर चलते बने. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चला रही है.
प्रेम रावत का संदेश आज से: खरौंधी(गढ़वा). स्थानीय उवि राजी में रविवार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेम रावतजी का संदेश सुनाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए आयोजक आशीष कुमार ने कहा कि संदेश पांच दिन तक लोगों को सुनने को मिलेगा.