19 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नगरऊंटारी (गढ़वा) : पुलिस ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार के आवेदन पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 भादवि के तहत 19 लोगों के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला (85/15) दर्ज किया है. जिन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, उनमें मनोज कुमार उर्फ मंटू, वेद प्रसाद (धुरकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:46 PM
नगरऊंटारी (गढ़वा) : पुलिस ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार के आवेदन पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 भादवि के तहत 19 लोगों के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला (85/15) दर्ज किया है.
जिन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, उनमें मनोज कुमार उर्फ मंटू, वेद प्रसाद (धुरकी मोड़), मदन सिंह, मुरली मनोहर सिंह (मंगरदह), निकेत कुमार सिंह, अजय कुमार भारती, उदय शाह, नंदू साह, देववंश राम, बबन प्रसाद, मोहर राम, जयमाल पासवान, रामचंद्र राम, लाल साहेब राम (बारोडीह), सरयू राम, मनोज कुमार, हरिहर राम, प्रताप साव (नगर ऊंटारी) व जय प्रकाश तिवारी (जंगी पुर) शामिल है. छापा मारी के दौरान दो मोटर व तार भी जब्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version