हर्षोल्लास के साथ मना रक्षाबंधन का त्योहार

गढ़वा : भाई–बहन का त्योहार रक्षाबंधन जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. त्योहार को लेकर काफी चहल–पहल देखी गयी. सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भाई–बहन के इस त्योहार की खुशियों में कोई कमी नहीं आयी. बहनों ने भाई के यहां जाकर राखी बांधी व मिठाई खिलायी. वहीं भाइयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2013 3:23 AM

गढ़वा : भाईबहन का त्योहार रक्षाबंधन जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. त्योहार को लेकर काफी चहलपहल देखी गयी. सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भाईबहन के इस त्योहार की खुशियों में कोई कमी नहीं आयी.

बहनों ने भाई के यहां जाकर राखी बांधी मिठाई खिलायी. वहीं भाइयों ने भी बहन के घर जाकर राखी बंधवायी. त्योहार को लेकर आज भी बाजारों में काफी रौनक दिखी. सुबह छह बजे से ही मिठाई राखी की दुकानें खुल गयी थी. रक्षाबंधन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.

अहले सुबह छोटी बच्चियां नये परिधान में भाइयों को राखी बांधने को लेकर बेसब्र दिखीं. जबकि युवा एवं बुजुर्ग भाईबहन भी एकदूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते देखे गये. वहीं रक्षाबंधन को लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी काफी उत्साह देखा गया. वहीं श्रावण पूर्णिमा को लेकर शहर के मंदिरों शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version