जिप अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप
गढ़वा. कांडी के जिप सदस्य दिनेश कुमार ने उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को पत्र लिख कर जिलाध्यक्ष गीता देवी पर मनमानी तरीके से योजना स्वीकृत करने का आरोप लगाया है. पत्र में कहा गया है कि गढ़वा जिले को मुर्गी पालन योजना के तहत दो यूनिट प्रदान किया गया था. इसमें लाभुकों का चयन […]
गढ़वा. कांडी के जिप सदस्य दिनेश कुमार ने उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को पत्र लिख कर जिलाध्यक्ष गीता देवी पर मनमानी तरीके से योजना स्वीकृत करने का आरोप लगाया है. पत्र में कहा गया है कि गढ़वा जिले को मुर्गी पालन योजना के तहत दो यूनिट प्रदान किया गया था. इसमें लाभुकों का चयन जिला परिषद द्वारा किया जाना था. लेकिन जिप अध्यक्ष ने मनमानी तरीके से मेराल प्रखंड के संगबरिया गांव के लाभुक संजय राम का चयन कर दिया है. जबकि संजय राम का पहले से ही मुर्गी फार्म चल रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी लाभुकों के चयन के पूर्व जिला परिषद की बैठक में स्वीकृति ली जानी है. लेकिन ऐसा नहीं करके नियम का मजाक उड़ाया गया. जिप सदस्य ने जिप अध्यक्ष के इस मनमाने तरीके से किये गये चयन किये गये लाभुक की स्वीकृति को रद्द करते हुए योग्य व्यक्ति का चयन करने की मांग की है.