जी…जमीन को कब्जे से मुक्त करायेंगे

आदिम जनजाति का पंचायत सम्मेलन 25जीडब्ल्यूपीएच2-सम्मेलन में उपस्थित आदिवासी समाज धुरकी (गढ़वा). धुरकी प्रखंड के कदवा लिखनीधौरा गांव में आदिम जनजातियों पंचायत स्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें आदिम जनजाति समाज को शिक्षित एवं नशा मुक्त बनाने पर चर्चा की गयी. साथ ही आदिवासियों की जमीनों पर से कब्जे को समाप्त करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:03 PM

आदिम जनजाति का पंचायत सम्मेलन 25जीडब्ल्यूपीएच2-सम्मेलन में उपस्थित आदिवासी समाज धुरकी (गढ़वा). धुरकी प्रखंड के कदवा लिखनीधौरा गांव में आदिम जनजातियों पंचायत स्तरीय एकदिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें आदिम जनजाति समाज को शिक्षित एवं नशा मुक्त बनाने पर चर्चा की गयी. साथ ही आदिवासियों की जमीनों पर से कब्जे को समाप्त करने के लिए कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में जंगल एवं भूमि को बचाने तथा केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2014 को वापस लेने क ी मांग की गयी. इन सब मुद्दों को लेकर 30 मार्च को रांची में आयोजित विस्थापन विरोधी रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि वे अपनी भूमि को किसी भी हालत में मुक्त कराकर रहेंगे. सीता राम कोरवा की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन को ललकी देवी, कमोदा देवी, मनमतिया देवी, कबूतरी देवी, प्रबंती देवी, बदन कोरवा, अवतार कोरवा, नंदू कोरवा, विजय क ोरवा, वृक्ष कोरवा, जीतन कोरवा, शिवधारी कोरवा एवं प्रदेश प्रवक्ता नरेश कुमार ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version