आरके पब्लिक स्कूल में परीक्षाफल का वितरण

25जीडब्ल्यूपीएच12-उदघाटन करते अलखनाथ पांडेय हेडलाइन…अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेवारी गढ़वा. सीबीएससी से मान्यता प्राप्त आरके पब्लिक स्कूल में बुधवार को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों के बीच वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया. वार्षिक परीक्षा में कक्षा चार में रुद्र प्रताप सिंह को प्रथम, जान्वी जायसवाल को द्वितीय तथा श्रेया सुमन को तृतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 7:03 PM

25जीडब्ल्यूपीएच12-उदघाटन करते अलखनाथ पांडेय हेडलाइन…अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेवारी गढ़वा. सीबीएससी से मान्यता प्राप्त आरके पब्लिक स्कूल में बुधवार को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों के बीच वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया. वार्षिक परीक्षा में कक्षा चार में रुद्र प्रताप सिंह को प्रथम, जान्वी जायसवाल को द्वितीय तथा श्रेया सुमन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. जबकि कक्षा पांच में अलिशा खातून, सार्थक अग्रवाल एवं शिवानी कुमारी, कक्षा छह में शिवम कुमार सिंह,रूपल रंजन दूबे एवं भार्गव सिंह व अभिषेक पाल, कक्षा सात में रितू राज, विप्लव कुमार तिवारी एवं शास्वत सुमन तथा शिवम कुमार गुप्ता, सुशांत चौबे एवं यश पांडेय व राहिल कुमार तिवारी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का उदघाटन निदेशक अलखनाथ पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर खास ध्यान देने की सलाह दी. संचालन प्राचार्य शालीग्राम पांडेय ने किया.

Next Article

Exit mobile version