विजय कुमार केसरी उपाध्यक्ष बनाये गये
गढ़वा. जायंट्स इंटरनेशनल के स्पेशल कमेटी के सदस्य विजय कुमार केसरी को विश्व सेवा परिषद के विश्व विकलांग असहाय सेवा मिशन का नेशनल का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस आशय का पत्र विश्व सेवा परिषद के अध्यक्ष डॉ वीवी राज ने जारी किया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि विश्व सेवा परिषद के […]
गढ़वा. जायंट्स इंटरनेशनल के स्पेशल कमेटी के सदस्य विजय कुमार केसरी को विश्व सेवा परिषद के विश्व विकलांग असहाय सेवा मिशन का नेशनल का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस आशय का पत्र विश्व सेवा परिषद के अध्यक्ष डॉ वीवी राज ने जारी किया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि विश्व सेवा परिषद के अधीन विश्व विकलांग, असहाय सेवा मिशन काम करती है. इस पद पर श्री केसरी की नियुक्ति तीन वषोंर् के लिए की गयी है.