खेल में भी छुपा है सुनहरा भविष्य : सूरज
25जीडब्ल्यूपीएच5- उदघाटन करते सूरज गुप्ता गढ़वा. मेराल प्रखंड के गोंदा बीएड कॉलेज के समीप क्रिकेट टूर्नामेंट क ा आयोजन किया गया. इसक ा उदघाटन आजसू के नेता सूरज कुमार गुप्ता ने बल्लेबाजी कर की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गंाव के खिलाडि़यों में छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने […]
25जीडब्ल्यूपीएच5- उदघाटन करते सूरज गुप्ता गढ़वा. मेराल प्रखंड के गोंदा बीएड कॉलेज के समीप क्रिकेट टूर्नामेंट क ा आयोजन किया गया. इसक ा उदघाटन आजसू के नेता सूरज कुमार गुप्ता ने बल्लेबाजी कर की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से गंाव के खिलाडि़यों में छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है. उन्हांेने कहा कि क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल हो गया है. युवा इसे गंभीरता से लें, तो वे इसमें अपना कै रियर बना सक ते हैं. साथ ही राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान भी बना सकते हैं. श्री गुप्ता ने कहा कि खेल में हार और जीत मायने नहीं रखता. बल्कि हार में जीत की कंुजी छुपी होती है. टूर्नामेंट में 10 गांव की टीम भाग ले रही है. उदघाटन मैच हासनदाग और गोंदा के बीच खेला गया. इस मौके पर देवदास प्रजापति, अरुण चंद्रवंशी, आनंद चौधरी, मुन्ना कु मार, मंदिश कुमार मेहता, चंद्रेश चंद्रवंशी, चंदन कुशवाहा, राजन कुमार, अमरेश कुमार, आनंद कुमार, संजय चंद्रवंशी, बब्लू विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.