पार्टी विस्तार को लेकर आजसू की बैठक

25जीडब्ल्यूपीएच13- बैठक के दौरान आजसू कार्यकर्ता रमना (गढ़वा). पार्टी विस्तार को लेकर आजसू पार्टी की बैठक प्रगति स्पोकन सेंटर में प्रखंड प्रभारी अनिमेष कुमार रत्न क ी अध्यक्षता में की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी विजय मेहता उपस्थित थे. इसमें रमना प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रभारियों का चयन कर जल्द से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:03 PM

25जीडब्ल्यूपीएच13- बैठक के दौरान आजसू कार्यकर्ता रमना (गढ़वा). पार्टी विस्तार को लेकर आजसू पार्टी की बैठक प्रगति स्पोकन सेंटर में प्रखंड प्रभारी अनिमेष कुमार रत्न क ी अध्यक्षता में की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी विजय मेहता उपस्थित थे. इसमें रमना प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रभारियों का चयन कर जल्द से जल्द ग्राम कमेटी का विस्तार करने को कहा गया. मौके पर रमना पंचायत से प्रियांशु कुमार, सिलिदाग से उपेंद्र राम, मड़वनिया से अख्तर अली, हरादाग से रविंद्र चौधरी, भागोडीह से अर्जुन चौधरी, गम्हरिया से बिगन यादव, बहियारकला से प्रेमचंद्र पासवान, बहियारखुर्द से मोहम्मद फिरदौस,टंडवा से जयप्रकाश गुप्ता, बुलका से फुजैल अंसारी को पंचायत प्रतिनिधि बनाया गया. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र यादव, देवदास प्रजापति, शेखर यादव, सुजीत, मन२ीष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version