37 नये संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप
कोरोना संक्रमण अब तेजी से सरकारी कार्यालय के कर्मियों को अपने चपेट में ले रहा है़ शुक्रवार की रात को गढ़वा सिविल सर्जन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गढ़वा जिले में 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है.
समाज कल्याण विभाग व निबंधन कार्यालय के सहायक पाये गये कोरोना संक्रमित
गढ़वा : कोरोना संक्रमण अब तेजी से सरकारी कार्यालय के कर्मियों को अपने चपेट में ले रहा है़ शुक्रवार की रात को गढ़वा सिविल सर्जन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गढ़वा जिले में 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है.
एक ही दिन मिले मरीजों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है़ यद्यपि रिम्स रांची की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 56 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. लेकिन उसकी सूची सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है़ गढ़वा सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गढ़वा समाहरणालय स्थित समाज कल्याण विभाग का एक सहायक कोरोना संक्रमित पाया गया है़ इसी तरह जिला निबंधन कार्यालय में पदस्थापित एक सहायक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
इसके अलावा समाहरणालय के बाहर चाय बेचनेवाले दो दुकानदार भी कोरोना से संक्रमित हुए है़ं गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश से पूरे अनुमंडलीय क्षेत्र में ठेले-खोमचे पर खाद्य सामग्री बेचने को प्रतिबंधित कर दिया गया है. लेकिन समाहरणालय में यह अनवरत चलता रहा है़ इस वजह से दो दुकान जो चाय के साथ-साथ खाद्य सामग्री समोसे आदि बेचते थे, वे भी संक्रमित हो गये है.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कृषि विभाग, शिक्षा विभाग व कोविड सेल का एक कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया था़ शुक्रवार को पाये गये कोरोना संक्रमितों में तीन गढ़वा प्रखंड के हरैया गांव के, दो झूरा के, एक शहर के दीपवां मोहल्ले के, दो टंडवा के, एक गढ़देवी मुहल्ला का, एक अशोक बिहार का, दो छतरपुर गांव का, तीन जवान चिनियां थाना के, चिनियां प्रखंड के दो ग्रामीण, कांडी प्रखंड के दो ग्रामीण के अलावा गढ़वा पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन, डंडा, सगमा व मेराल का एक-एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ है.
रंका थाना क्षेत्र के सलया गांव के चार व बरवाडीह गांव का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है़ इन नये संक्रमित मरीजों को मिलाकर गढ़वा जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 387 हो गयी है़ जबकि शुक्रवार को स्वस्थ हुए दो मरीजों को मिला कर कुल 201 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गये हैं. जबकि 188 मरीज का अभी भी कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है़