रंका (गढ़वा) : रंका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तेनुआही गांव में छापामारी कर मिनी गन फैक्टरी का उदभेदन किया है. पुलिस ने इसका उदभेदन कर भारी मात्र में बंदूक बनाने के उपकरण सहित एक देशी पिस्तौल व भरठुआ बंदूक भी बरामद किया.
इस मामले में पिता–पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें यूपी निवासी अनिल लोहार, खपरो निवासी नसीमुल हक अंसारी व उसका पुत्र मो नजीबुद्दीन अंसारी शामिल हैं.
एसआइ हनुमान चौबे ने बताया कि अनिल अपने घर में हथियार बनाने का काम करता था और उक्त दोनों पिता–पुत्र इसकी आपूर्ति बाहर किया करते थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.