गढ़वा में 45,500 के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

गढ़वा : पुलिस ने गढ़वा थाना क्षेत्र के मेढ़ना गांव से खलीउर रहमान को 45,500 रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद किये गये जाली नोट पांच-पांच सौ के हैं. खलीउर पश्चिम बंगाल स्थित मालदा जिले के मोहनपुर का रहनेवाला है. उसके पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 6:23 AM
गढ़वा : पुलिस ने गढ़वा थाना क्षेत्र के मेढ़ना गांव से खलीउर रहमान को 45,500 रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद किये गये जाली नोट पांच-पांच सौ के हैं. खलीउर पश्चिम बंगाल स्थित मालदा जिले के मोहनपुर का रहनेवाला है. उसके पास से मिले मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस उसके नेटवर्क का पता लगा रही है.
इस धंधे में अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ होने की आशंका है. पहले भी गढ़वा जिले में जाली नोट के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस कारोबार में कुछ स्थानीय लोगों के भी शामिल होने की आशंका है, जो बाहर से जाली नोट मंगा कर गढ़वा के बाजारों में चलाते हैं.
चेन्नई में राजमिस्त्री का काम करता था : जाली नोट के साथ गिरफ्तार खलीउर ने पुलिस को बताया कि वह चेन्नई में राजमिस्त्री का काम करता था. गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मेढ़ना में छापामारी की गयी. बैंककर्मियों को बुला कर नोट जाली होने की पुष्टि करायी गयी. बताया जाता है कि खलीउर गढ़वा के एक स्थानीय व्यक्ति से संपर्क में था. उसी के माध्यम से वह गढ़वा में जाली नोट को बाजार में चलाने की फिराक में था. लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वह फरार होने में कामयाब रहा.

Next Article

Exit mobile version