टेंपो चालकों का अनशन 14 अप्रैल से
रिक्शा एसोसिएशन की बैठक गढ़वा : ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक बालिका उवि के मैदान में हुई. बैठक में सात निर्णय लिये गये. इनमें 30 मार्च 2015 से टेंपो बंदी में शामिल सभी टेंपो चालकों के प्रति आभार जताया गया और जब तक संतोष केसरी को विधायक प्रतिनिधि के पद से स्थानीय […]
रिक्शा एसोसिएशन की बैठक
गढ़वा : ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक बालिका उवि के मैदान में हुई. बैठक में सात निर्णय लिये गये. इनमें 30 मार्च 2015 से टेंपो बंदी में शामिल सभी टेंपो चालकों के प्रति आभार जताया गया और जब तक संतोष केसरी को विधायक प्रतिनिधि के पद से स्थानीय विधायक नहीं हटाते,
तब तक टेंपो चालक विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के कार्यक्र म का बहिष्कार करेंगे. ऑटो रिक्शा एसोसिएशन का विलय झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो महासंघ में करने का निर्णय लिया गया. 13 अप्रैल को टाउन हॉल के मैदान से मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. 14 अप्रैल से एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार दीपक ने समाहरणालय परिसर में अनशन प्रारंभ करने का निर्णय लिया.
नगर पंचायत में बैठक में शामिल होने पर संतोष केसरी ने धमकी देने की निंदा की. साथ ही सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक उनकी नौ सूत्री मांगे नहीं मानी गयी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में धर्मेद चौबे, दुर्गेश उपाध्याय, दिलीप कुमार, रामाधार पाल, राजेश साव, आमोद कुमार, संतोष कुमार, अजय राम, अंगद साव, मनोज कु मार, अशोक जायसवाल, टेंपो मालिक चालक संघ के अध्यक्ष बसंत पासवान एवं धनंजय पासवान उपस्थित थे.
आरोप निराधार है : संतोष : विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी ने कहा कि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कु मार दीपक द्वारा उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि रमेश कुमार दीपक के स्वभाव से जिला प्रशासन व आम लोग भी परिचित हैं. ऐसे व्यक्ति द्वारा आरोप लगाना दुर्भावना से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि विधायक प्रतिनिधि के पद पर रहते उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे विकास का मार्ग अवरुद्ध हो. वे सुबह से लेकर शाम तक हरसंभव सभी की मदद करने का प्रयास करते हैं और विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं.