आध्यात्मिक व नैतिक शिक्षा भी जरूरी

गढ़वा : राष्ट्रीय प्रगति सेवा संघ गढ़वा के तत्वावधान में डंडई व उवि देवगाना में कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष अनिमेष रत्न ने किया. इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रतियोगिता का युग है. सच्ची लगन व निष्ठा के साथ मेहनत करें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2013 2:29 AM

गढ़वा : राष्ट्रीय प्रगति सेवा संघ गढ़वा के तत्वावधान में डंडई उवि देवगाना में कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष अनिमेष रत्न ने किया. इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रतियोगिता का युग है.

सच्ची लगन निष्ठा के साथ मेहनत करें सफलता आपकी कदम चूमेगी. उन्होंने उपस्थित छात्रों को यूपीएससी, जेपीएससी, रेलवे, बैंकिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि आज समाज में चारित्रिक पतन हो रहा है, इसलिए आदर्श समाज के निर्माण में आध्यात्मिक नैतिक शिक्षा की आवश्यकता भी बढ़ गयी है. आज युवा मुख्य धारा से भटक रहे हैं, जबकि राष्ट्र का भविष्य युवाओं पर निर्भर है. राष्ट्रीय प्रगति सेवा संघ ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गांव में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है.

इस मौके पर प्रगति स्पोकेन सेंटर के निदेशक नागेंद्र विद्यार्थी, जवाहर संगम, आशुतोष रंजन वैद्य, विकास केसरी, मेराल के जिप सदस्य संजय भगत, सुनील रवि उपेंद्र कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किया. काउंसेलिंग मे डंडई प्रखंड के सैकड़ों छात्रछात्राओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version