गढ़वा : न्याय यात्रा पर गढ़वा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को आरोप लगाया : भाजपा का वश चलता, तो वह मुङो जिंदा नहीं रहने देती. श्री मरांडी नगर पंचायत के बिरसा सामुदायिक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
कहा : भाजपा की ओर से पार्टी का विलय करने के कई बार प्रस्ताव आये, लेकिन मेरे द्वारा मना करने पर पार्टी को ही तोड़ दिया गया. सभी छह विधायक भले ही भाजपा में जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन आज भी विधानसभा में वे झाविमो के ही सदस्य के रूप में दर्ज हैं. झाविमो विधायकों को तोड़े जाने के मामले की सीबीआइ जांच करायी जाये. उन्होंने कहा : भाजपा के एक वर्ष के शासन में कांग्रेस की सरकार से भी ज्यादा महंगाई बढ़ी है.
भाजपा ने पांच-पांच करोड़ रुपये में खरीदे : सबा
मौके पर पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सबा अहमद ने कहा कि झाविमो के चुनाव चिह्न् पर जीते विधायकों को भाजपा ने पांच-पांच करोड़ रुपये में खरीदा है. जितने कचरे थे, सब भाजपा में चल गये. अब सिर्फ सच्चे और ईमानदार लोग झाविमो में रह गये हैं.