अब जमीन छीनना चाहती है
न्याय यात्र के दौरान गढ़वा में लोगों को संबोधित किया झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गढ़वा : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी न्याय यात्र के दौरान बुधवार को गढ़वा पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम संघत मुहल्ला स्थित बाबा साहेब भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके पश्चात वे पैदल ही नगर पंचायत के बिरसा […]
न्याय यात्र के दौरान गढ़वा में लोगों को संबोधित किया झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने
गढ़वा : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी न्याय यात्र के दौरान बुधवार को गढ़वा पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम संघत मुहल्ला स्थित बाबा साहेब भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके पश्चात वे पैदल ही नगर पंचायत के बिरसा सामुदायिक भवन स्थित कार्यक्रम स्थल तक गये.
न्याय यात्र कार्यक्र म में कार्यकर्ताओं को संबोधित क रते हुए उन्होंने भाजपा सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल, विधायकों की खरीद-फरोख्त, महंगाई आदि को केंद्र में रखा. उन्होंने कहा कि पहले भाजपा ने महंगाई बढ़ायी, रोजगार छीना, अब जमीन छीनना चाहती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रघुवर दास की जो सरकार बनी है, उसके लिए भाजपा विधायकों से कोई राय नहीं ली गयी है, बल्कि दिल्ली से ही तय कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा में शर्म नहीं है. शर्म होती, तो झाविमो के विधायक को तोड़ा नहीं जाता.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सबा अहमद ने कहा कि झाविमो के जितने कचरे थे, सब भाजपा में चल गये. दो-चार नेताओं के इधर-उधर होने से कोई फर्क नहीं पड़ता. कार्यकर्ताओं की पूंजी झाविमो के पास अभी भी है. इस मौके पर पूर्व लोकसभा चुनाव प्रत्याशी प्रभात भुइयां ने कहा कि भाजपा के सरकार में आने के बाद पूंजीपतियों की बहार आ गयी है. नरेंद्र मोदी यदि सही में चाय बेचने वाले और गरीब होते, तो गरीबों का दर्द समझते.
पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी विकास पुरुष हैं. इनके मुख्यमंत्रित्व काल में झारखंड का विकास हुआ था. कार्यक्रम का संचालन नेता हरेंद्र गिरी ने किया. इस अवसर पर डॉ अनिल साव, विरेंद्र साव, अश्विनी कुमार, सलाउद्दीन खां, सुरेंद्र प्रसाद, कलाम खां, मानिक राम, दया पांडेय, शरफुद्दीन खां, नईम खलीफा, सतीश पांडेय, सीताराम जायसवाल, पूजा गुप्ता आदि ने भी विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो साकिर ने की.