उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगे मिक्चर मशीन, बाइक को फूंका, मजदूरों को भी पीटा

गढवाः रमकंडा थाना से करीब 12 किलोमीटर दूर गोबरदाहा बलिगढ गांव की सीमा पर स्थित पपरा नदी पर विशेष प्रमंडल से करीब 1 करोड 37 लाख की लागत से बनाये जा रहे पुल निर्माण कार्य में शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे हथियार से लैश उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी मिक्चर मशीन, सिमेंट को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 9:34 PM

गढवाः रमकंडा थाना से करीब 12 किलोमीटर दूर गोबरदाहा बलिगढ गांव की सीमा पर स्थित पपरा नदी पर विशेष प्रमंडल से करीब 1 करोड 37 लाख की लागत से बनाये जा रहे पुल निर्माण कार्य में शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे हथियार से लैश उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी मिक्चर मशीन, सिमेंट को जला दिया.

साथ ही निर्माण कार्य पर रात्रि प्रहरी अमित सोनी की एस्पलेंडर प्रो बाइक सी जी 15 सी एच 5631 को जला दिया. वहीं दो डिजल पम्प को पुल की नींव में डाल दिया. उग्रवादियों ने रात्रि ड्यूटी में तैनात मजदूरों को पहले बंधक बनाया उसके बाद मशीन सहित अन्य समान जलाया फिर मजदूरों की जमकर पिटाई की और निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी देकर चलते बने.

सूचना मिलने पर रमकंडा थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. और मजदूरों से पूछ ताछ कर घटना की जानकारी ली.

क्या -क्या समान जला

एक मिक्चर मशीन, एक बाइक, सीमेंट, मजदूरो का बिस्तर सहित चारपाई, व दो डीजल पंप पुल की नींव में डाला

जिनकी पिटाई हुई

गोबरदहा निवासी धीरज सोनी, सतेंद्र सोनी, अमित सोनी, बलिगढ निवासी रामदास गौड, अनु प्रजापति

Next Article

Exit mobile version