एनीमिया पीड़ित को रक्त दिया
गढ़वा : जायंट्स ग्रुप ऑफ आस्था के सौजन्य से शहर के सोनपुरवा निवासी शंकर साव ने राजनाथ साव को ओ पॉजीटिव एक यूनिट रक्त प्रदान कर उनकी जान बचायी. राजनाथ साव ऐनिमिक बीमारी से पीड़ित है. उन्हें रक्त की तत्काल जरूरत थी. इस मौके पर जायंट्स आस्था के अध्यक्ष उत्तम जायसवाल, सचिव डॉ आशीष कुमार, […]
गढ़वा : जायंट्स ग्रुप ऑफ आस्था के सौजन्य से शहर के सोनपुरवा निवासी शंकर साव ने राजनाथ साव को ओ पॉजीटिव एक यूनिट रक्त प्रदान कर उनकी जान बचायी. राजनाथ साव ऐनिमिक बीमारी से पीड़ित है. उन्हें रक्त की तत्काल जरूरत थी. इस मौके पर जायंट्स आस्था के अध्यक्ष उत्तम जायसवाल, सचिव डॉ आशीष कुमार, पीआरओ अमित शर्मा, डॉ दीपक कुमार, धमेर्ंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.