टेट पास पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करें

गढ़वा : झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक/शिक्षामित्र संघ की जिला इकाई गोविंद उवि परिसर में एक प्रेस वार्ता की गयी. प्रेस वार्ता में शिक्षक नेताओं ने कहा कि टेट पास, डीपीइ प्रशिक्षित सभी पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की जानी चाहिए. शेष बचे पारा शिक्षकों को अन्य राज्यों की तर्ज पर स्थायी की जाय. नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 3:27 AM

गढ़वा : झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक/शिक्षामित्र संघ की जिला इकाई गोविंद उवि परिसर में एक प्रेस वार्ता की गयी. प्रेस वार्ता में शिक्षक नेताओं ने कहा कि टेट पास, डीपीइ प्रशिक्षित सभी पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की जानी चाहिए.

शेष बचे पारा शिक्षकों को अन्य राज्यों की तर्ज पर स्थायी की जाय. नेताओं ने कहा कि शिक्षकों को सम्मानजनक रूप से 20 हजार रुपये मिलना चाहिए.

पांच सितंबर तक यदि मांगें नहीं मानी गयी, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. सरकार पर पारा शिक्षकों को बारबार छलने का आरोप लगाते हुए वर्तमान सरकार को शिक्षाहित में काम करने की बात कही गयी. नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार का निर्देश है कि प्रत्येक महीने की पांच तारीख को सभी पारा शिक्षकों के खाते में मानदेय की राशि चली जाये. वहीं इसका यहां पर उल्लंघन हो रहा है.

प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष दशरथ ठाकुर, प्रदीप सिंह, अमित रंजन, कौशर, राजेश, मो नौशाद, वारी सिद्दिकी, बृजकिशोर तिवारी, दिनेश तिवारी, प्रदीप रवि, मनोज ठाकुर, साहेब चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version