11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा किमी दूर से लाना पड़ रहा है पानी

रंका (गढ़वा) : रंका अनुमंडल क्षेत्र में गरमी शुरू होते ही जलस्तर काफी नीचे चला गया है. नदी, नाला, तालाब, कुएं सूख गये हैं. अनुमंडल मुख्यालय के वार्ड नंबर एक, चार, सात, 11 व 12 के मुहल्लों में चापानल सूखने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वार्ड नंबर एक निवासी मुन्नी देवी, जासो कुंवर, […]

रंका (गढ़वा) : रंका अनुमंडल क्षेत्र में गरमी शुरू होते ही जलस्तर काफी नीचे चला गया है. नदी, नाला, तालाब, कुएं सूख गये हैं. अनुमंडल मुख्यालय के वार्ड नंबर एक, चार, सात, 11 व 12 के मुहल्लों में चापानल सूखने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वार्ड नंबर एक निवासी मुन्नी देवी, जासो कुंवर, बिंदा कुंवर, अमरावती देवी, संतोष राम, सुकनी देवी, लीलावती कुंवर आदि लोगों ने बताया कि आधा किमी दूर खरवार छात्रवास से पानी लाकर पीते हैं. वहीं सुदूरवर्ती गांव भौंरी, विश्रमपुर, कटरा, तमगेकला, खपरो, मानपुर, बहाहारा आदि गांवों में भी पानी के लिए त्रहिमाम मचा हुआ है. सूखी नदियों में लोग चुआड़ी खोद कर पानी पी रहे हैं. जबकि मवेशी पानी के लिए भटकते दिख रहे हैं.

पेयजल आपूर्ति ठप
गढ़वा जिले के फ्लोराइड युक्त गांव प्रतापपुर में पिछले 15 दिन से पेयजल आपूर्ति बंद है. इस बारे में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी बताते हैं कि बिजली नहीं रहने एवं जेनरेटर खराब रहने के कारण यह स्थिति बनी है. इस गांव में फ्लोराइड से दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग इससे ग्रसित हैं. इसके लिए गांव में करोड़ों रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति योजना को चालू किया गया था.
एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इस वर्ष जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना ली गयी है. 85 अदद योजना के लिए निविदा निकाली जा चुकी है. इस योजना के तहत पाइप लाइन के जरिये गांव में पेयजल की आपूर्ति की जायेगी.
75 चापानल में फ्लोराइड युक्त मशीन
गढ़वा जिले के 75 फ्लोराइड युक्त चापानल में मशीन लगा कर पानी देना है. इस योजना के लिए अभी निविदा के कागजात बेचे जा रहे हैं. 20 अप्रैल को इसकी अंतिम तिथि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें