केतार प्रखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रखंड के 52 मतदान केंद्रो पर इस बार 40,298 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 21,190 पुरुष जबकि 19,108 महिला मतदाता हैं. प्रशासन ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर दीवार लेखन, विद्युत, शौचायल, पेयजल व रैंप जैसी व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त कर ली है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र से 200 मीटर के अंदर किसी पार्टी का झंडा-बैनर वगैरह नहीं लगाया जायेगा और न ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनावश्यक जमावड़ा हो सकेगा. उक्त सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. बीडीओ ने बताया कि सोनतटीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों को क्रिटिकल जोन में रखा गया है. साथ ही बिहार से सटे सोन नदी नाव घाट को बंद करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप कोषांग के द्वारा चौपाल लगायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है