ओके….काला कानून थोप रही है केंद्र

भाकपा माले ने स्थापना दिवस मनाया 23जीडब्ल्यूपीएच4- कार्यक्रम को संबोधित करते माले नेतागढ़वा. भाकपा माले का डंडा प्रखंड मुख्यालय में पार्टी का 46वां स्थापना दिवस सह जन संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे व झंडा- बैनर के साथ रैली निकाली. इस मौके माले नेताओं ने कहा कि केंद्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:04 PM

भाकपा माले ने स्थापना दिवस मनाया 23जीडब्ल्यूपीएच4- कार्यक्रम को संबोधित करते माले नेतागढ़वा. भाकपा माले का डंडा प्रखंड मुख्यालय में पार्टी का 46वां स्थापना दिवस सह जन संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे व झंडा- बैनर के साथ रैली निकाली. इस मौके माले नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में काला कानून थोपने की पूरी योजना बना ली है. यह उद्योगपतियों को खुश करने के लिए किया जा रहा है. किसान व मजदूरों को बकरी का बलि बनाया जा रहा है. गुजरात मॉडल के नाम पर देशी-विदेशी कंपनियों को झारखंड में प्रवेश कराकर जल, जंगल व जमीन से उन्हें हटाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन अब गरीबों से गद्दारी नहीं चलेगी. सभा को जिला सचिव मोहन दत्ता, राज्य कमेटी सदस्य कालीचरण मेहता, सुषमा मेहता, उपेंद्र चंद्रवंशी, हीरा चौधरी, सुरेश चौधरी, एसएन पाठक, अशोक रवि, विश्वनाथ चौधरी, संगीता देवी व उप प्रमुख विरेंद्र चौधरी ने संबोधित किया. इसकी अध्यक्षता प्रमुख रहीना बीबी व संचालन प्रखंड सचिव सूर्यदेव चौधरी ने किया.

Next Article

Exit mobile version