जी…छात्रों के बीच पोशाक का वितरण
24जीडब्लूपीएच1-पोशाक का वितरण करते मुखिया व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वा. मेराल प्रखंड के राजकीय मवि ओखरगाड़ा में शुक्रवार को वर्ष 2014-15 के अध्ययनरत छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत के मुखिया रविंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर पोशाक का वितरण किया गया. इस अवसर पर […]
24जीडब्लूपीएच1-पोशाक का वितरण करते मुखिया व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वा. मेराल प्रखंड के राजकीय मवि ओखरगाड़ा में शुक्रवार को वर्ष 2014-15 के अध्ययनरत छात्रों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत के मुखिया रविंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर पोशाक का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुखिया श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को पोशाक दिया जाना एक अच्छी पहल है. एक पोशाक पहन कर विद्यार्थियों को विद्यालय में आने से सभी के बीच समानता दिखती है. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो गब्बास खां, सहायक शिक्षक जगरनाथ राम, दिलीप कुमार चौबे, सहयोगी शिक्षक सत्येंद्र कुमार, उमेश यादव, गोपाल यादव, अनुप कुमार एवं मुंद्रिका राम आदि उपस्थित थे.