अभियंता ने पुलिया को तोड़वाया
प्राक्कलन के अनुसार नहीं बन रही थी पुलिया 24जीडब्ल्यूपीएच7- पुल तोड़वाते अभियंताभंडरिया(गढ़वा). सहायक अभियंता जितेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को प्रखंड के नौका गांव में बन रहे पुलिया के निर्माण में अनियमितता बताते हुये इसे अपने सामने तोड़वा दिया. उन्होंने नये सिरे से पुलिया का निर्माण गुणवतापूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्राक्कलन के अनुसार कार्य […]
प्राक्कलन के अनुसार नहीं बन रही थी पुलिया 24जीडब्ल्यूपीएच7- पुल तोड़वाते अभियंताभंडरिया(गढ़वा). सहायक अभियंता जितेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को प्रखंड के नौका गांव में बन रहे पुलिया के निर्माण में अनियमितता बताते हुये इसे अपने सामने तोड़वा दिया. उन्होंने नये सिरे से पुलिया का निर्माण गुणवतापूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. विदित हो कि भंडरिया से टेहरी मुख्य पथ निर्माण कार्य जो छत्तीसगढ़ के टीआरए प्रोडक्शन द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें नौका गांव के पास पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सहायक अभियंता ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण के लिये तीन कनीय अभियंता को लगाया गया है, लेकिन वे अनुपस्थित रह कर कार्य करा रहे हैं. इन तीनों अभियंताओं से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये उच्च अधिकारियांें को लिखा जायेगा. क्षेत्र के विकास के लिये सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ज्ञात हो कि यह सड़क 63 करोड़ की लागत से बन रहा है.