स्प्रिंग थंडर सिनेमा में गढ़वा के दिव्य शुक्ला दिखेंगे

गढ़वा. गढ़वा शहर के दिपुवां मुहल्ला निवासी द्वारिका शुक्ला के पुत्र दिव्य प्रकाश शुक्ला ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय पुरस्कार से फिल्म निर्देशक श्रीराम डाल्टन की फि ल्म स्प्रिंग थंडर में खलनायक के चरित्र की भूमिका निभायी है. उनके इस सफलता से जिला एवं राज्य का नाम रौशन हुआ है. श्री शुक्ला कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 8:04 PM

गढ़वा. गढ़वा शहर के दिपुवां मुहल्ला निवासी द्वारिका शुक्ला के पुत्र दिव्य प्रकाश शुक्ला ने अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय पुरस्कार से फिल्म निर्देशक श्रीराम डाल्टन की फि ल्म स्प्रिंग थंडर में खलनायक के चरित्र की भूमिका निभायी है. उनके इस सफलता से जिला एवं राज्य का नाम रौशन हुआ है. श्री शुक्ला कई वर्षों से शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थानों से जुड़कर समाज में अपनी बेहतर पहचान कायम की है. श्री शुक्ला पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच, संस्कार भारती, गढ़वा जिला शतरंज संघ, केयर इंडिया सोसाइटी, भारती जन नाठ्य संघ, श्रीराम पूजा समिति एवं हॉलीवुड इंटरटेनमेंट एलएलपी प्रोडक्शन हाऊस से जुड ़कर दिग्गज कलाकारों के साथ अपने जौहर को दिखा रहे हैं. इस संदर्भ में शुक्रवार क ो श्री शुक्ला ने प्रेसवार्ता कर बताया कि फिल्म की शूटिंग झारखंड के विभिन्न हिस्सों में पूरी कर ली गयी है. वर्तमान में फिल्म का एडिटिंग का काम मुंबई में चल रहा है. यह फिल्म 2016 में रिलीज होगी. इस फिल्म में बाजीगर फिल्म के पटकथा लेखक आकाश खुराना, गौतम बुद्धा के एसोसिएट डायरेक्टर अरशद खान, नायिका आस्ट्रेलिया की एमेंडा स्लूम, पान सिंह तोमर में बलराम सिंह की भूमिका निभाने वाले रविभूषण भारती सरीखे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है. प्रेसवार्ता में द्वारिका शुक्ला, सत्या शुक्ला, निरज श्रीधर, राजीव रंजन शुक्ला, नेहा शुक्ला, रिचा शुक्ला, रूचि शुक्ला उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version