वनांचल ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास

धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड अंतर्गत स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की टाटीदीरी शाखा में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन ताला टूटने की आवाज सुन कर ग्रामीण जग गये, जिस कारण चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके. समाचार के अनुसार रात करीब 12 बजे से एक बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 1:36 AM

धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड अंतर्गत स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक की टाटीदीरी शाखा में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन ताला टूटने की आवाज सुन कर ग्रामीण जग गये, जिस कारण चोर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके.

समाचार के अनुसार रात करीब 12 बजे से एक बजे के बीच चोर वनांचल ग्रामीण बैंक के ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किये.

इसके पूर्व उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिये शाखा के पास स्थित अशर्फी साव, मथुरा साव, पप्पू साव, शिवपूजन साव, रामदेनी भुइयां यमुना भुइयां के घर के दरवाजे का सांकल बंद कर दिया.

इसके बाद वे शाखा में घुसने के लिए मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे की इसी बीच ग्रामीण जग गये और शोर मचाने लगे. ग्रामीण के जगते ही चोर वहां से भाग गये. सूचना मिलने के बाद धुरकी थाना प्रभारी आनंद कुमार झा ने सुबह मौके पर जाकर इसकी जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version