1…2688 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया
स्कूल चलें-चलायें अभियान की समीक्षा गढ़वा. आयुक्त जेपी लकड़ा ने जिले में चलाये जा रहे स्कूल चलें-चलायें अभियान की प्रगति को लेकर शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ए मुत्थु कुमार भी मौजूद थे. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि 3481 बाहर के […]
स्कूल चलें-चलायें अभियान की समीक्षा गढ़वा. आयुक्त जेपी लकड़ा ने जिले में चलाये जा रहे स्कूल चलें-चलायें अभियान की प्रगति को लेकर शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ए मुत्थु कुमार भी मौजूद थे. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि 3481 बाहर के छात्रों के नामांकन लक्ष्य के विरुद्ध 2688 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जा चुका है. जबकि कुछ प्रखंडों से रिपोर्ट नहीं आ सकी है. लेकिन शेष 793 बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है. निर्धारित 30 अप्रैल के पूर्व लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा. बैठक में आयुक्त श्री लकड़ा ने निर्देश दिया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों का ठहराव हो और वे लगातार शिक्षा ग्रहण करें, इसके लिए रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों की रुचि के अनुसार पढ़ाई पद्धति बनाने के निर्देश दिये. साथ ही शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को एक-एक विद्यालय गोद लेने को कहा. इस अवसर पर डीइओ रामयतन राम, माध्यमिक शिक्षा परिषद के बैकुंठ पांडेय, एडीपीओ अंबुजा पांडेय आदि उपस्थित थे.