प्रशिक्षण पाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बनें : डीएफओ

आरसेटी में बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन25 जीडब्लूपीएच14-प्रशिक्षणार्थी महिला को प्रमाण पत्र देते अतिथिप्रतिनिधि, गढ़वा. ग्रामीण स्वरोजगार व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़वा में छह दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस मौके पर आयोजित समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डीएफओ संजय कुमार सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:04 PM

आरसेटी में बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन25 जीडब्लूपीएच14-प्रशिक्षणार्थी महिला को प्रमाण पत्र देते अतिथिप्रतिनिधि, गढ़वा. ग्रामीण स्वरोजगार व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़वा में छह दिवसीय बकरी पालन का प्रशिक्षण का समापन किया गया. इस मौके पर आयोजित समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने प्रमाण पत्र देने के बाद प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में बढ ़चढ़ अपनी भागीदारी निभा रही हैं. ऐसे में इस संस्थान द्वारा बकरी पालन का प्रशिक्षण उनके लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे प्रशिक्षण पाने के बाद बैंको से ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. संस्था के निदेशक कमल नयन ने कहा कि संस्था द्वारा चार समूह की 28 महिलाओं को बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम को पशु वैज्ञानिक ज्योति पाठक, सामाजिक वैज्ञानिक मनीष मेहता, मृत्युंजय दुबे,कमलेश उरांव,अनवर अली, डॉ बालमकुंद प्रसाद, अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version