आत्मदाह की चेतावनी दी
25जीडब्ल्यूपीएच8- उपायुक्त से गुहार लगाने पहुंचा नि:शक्तगढ़वा. कांडी प्रखंड के कोरगांई गांव निवासी नि:शक्त देवेंद्र कु मार पांडेय ने इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर 10 दिनों के बाद आत्मदाह की चेतावनी दी है. इस निर्णय से उपायुक्त गढ़वा को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा है कि पूर्व उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने […]
25जीडब्ल्यूपीएच8- उपायुक्त से गुहार लगाने पहुंचा नि:शक्तगढ़वा. कांडी प्रखंड के कोरगांई गांव निवासी नि:शक्त देवेंद्र कु मार पांडेय ने इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिलने पर 10 दिनों के बाद आत्मदाह की चेतावनी दी है. इस निर्णय से उपायुक्त गढ़वा को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा है कि पूर्व उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया था. इसके लिए प्रथम स्तर की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी थी, लेकिन अब अधिकारी कह रहे हैं कि उसे इंदिरा आवास नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना मिलने पर उसने कुछ लोगों से उधार लेकर ईंट एवं अन्य सामग्री जुटाया था. लेकि न अब निरस्त होने पर वह कहीं का नहीं रह गया है. उसके पास रोज तकादा पहंुच रहा है. ऐसी स्थिति में उनके समक्ष दूसरा कोई विकल्प नहीं रह गया है. श्री पांडेय ने कहा है कि किडनी फेल होने के कारण उनके पिता का देहांत पूर्व में ही हो चुका है. किसी तरह जर्जर घर में रह कर गुजारा कर रहे हैं.