मलेरिया की रोकथाम जरूरी

25जीडब्ल्यूपीएच13- कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिमेराल(गढ़वा). विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जागरूकता कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर मेराल उवि में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के बीच मलेरिया पर व्याख्यान कराया गया. इसमें बेहतर प्रस्तुति के लिये रिचा कुमारी, अलका कुमारी, अंशिका दीप एवं अंशु कुमार को पुरस्कृत किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:04 PM

25जीडब्ल्यूपीएच13- कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिमेराल(गढ़वा). विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जागरूकता कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर मेराल उवि में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के बीच मलेरिया पर व्याख्यान कराया गया. इसमें बेहतर प्रस्तुति के लिये रिचा कुमारी, अलका कुमारी, अंशिका दीप एवं अंशु कुमार को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी जयराम शर्मा ने बच्चों को मलेरिया के लक्ष्ण एवं बचाव के संदर्भ में जानकारी दी. मलेरिया विभाग के जिला सहाकार अरविंद द्विवेदी ने मलेरिया क ी रोकथाम के लिये चल रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यक्रम से अवगत कराया. इस अवसर पर गोपीनाथ सिंह बीएड कॉलेज के प्राचार्य केके सिंह, मनोज चौधरी, कुमारी सीमा, नाजिया, विभा पांडेय आदि उपस्थि२त थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक नगीना राम ने किया.

Next Article

Exit mobile version