उपायुक्त को आवेंदन सौंपा

गढ़वा. झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी ने उपायुक्त को आवेदन देकर गढ़वा प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर, दरमी, गटियरवा व पतसा गांव में पेयजलापूर्ति योजना चालू करने की मांग की है. आवेदन में झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा है कि पेयजल व स्वच्छता विभाग ने पिछले छह महीने से पाइप लाइन बिछा कर जेनरेटर द्वारा इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 4:03 PM

गढ़वा. झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी ने उपायुक्त को आवेदन देकर गढ़वा प्रखंड के फ्लोराइड प्रभावित प्रतापपुर, दरमी, गटियरवा व पतसा गांव में पेयजलापूर्ति योजना चालू करने की मांग की है. आवेदन में झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा है कि पेयजल व स्वच्छता विभाग ने पिछले छह महीने से पाइप लाइन बिछा कर जेनरेटर द्वारा इन गांवों में पेयजलापूर्ति की जाती थी. लेकिन पिछले 15 दिन से राशि का अभाव बता कर पेयजलापूर्ति को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण उक्त गांव के लोग गंभीर पेयजल संकट से गुजर रहे हैं. श्री तिवारी ने कहा है कि विशेषज्ञों ने उक्त गांव के पानी को जहर घोषित कर दिया है. फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से उक्त गांव के सैकड़ों लोग बीमारी से पहले से ही जूझ रहे हैं. इसके बावजूद पेयजलापूर्ति बंद करना विभाग की संवेदनहीनता दर्शाता है. उन्हांेने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के अंदर जलापूर्ति चालू नहीं किया गया, तो झामुमो आंदोलन पर उतरने के लिए विवश होगा.

Next Article

Exit mobile version