गढ़वा. मैट्रिक की छात्रा का अपहरण
खरौंधी के बैतरी गांव की घटनाघर से उठा ले जाने की शिकायतखरौंधी (गढ़वा). जिले के बैतरी गांव से मैट्रिक की छात्रा सुषमा कुमारी (16) का अपहरण कर लिये जाने की सूचना खरौंधी थाना को दी गयी है. लड़की के पिता मदन विश्वकर्मा ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि शनिवार की सुबह करीब तीन […]
खरौंधी के बैतरी गांव की घटनाघर से उठा ले जाने की शिकायतखरौंधी (गढ़वा). जिले के बैतरी गांव से मैट्रिक की छात्रा सुषमा कुमारी (16) का अपहरण कर लिये जाने की सूचना खरौंधी थाना को दी गयी है. लड़की के पिता मदन विश्वकर्मा ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि शनिवार की सुबह करीब तीन बजे सुषमा का उसके घर से अगवा कर लिया गया. वह और उनकी पत्नी शुक्रवार की रात शादी समारोह में गये थे. घर पर उनकी बेटी सुषमा व दामाद थे. उन्होंने गांव के ही पृथ्वी पाल पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. समाचार लिखे जाने तक छात्रा का क ोई सुराग नहीं मिल पाया था. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सावना खडि़या ने बताया कि बैतरी गांव के ग्रामीणों के अनुसार लड़की भगाने का मामला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.