5.60 लाख का खाद्य निगम का गोदाम बेकार
डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में 5.60 लाख की लागत से बन कर तैयार भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का उपयोग आजतक नहीं किया जा रहा है. जिसके क ारण प्रखंड के जविप्र दुकानदारों को मेराल गोदाम से ही अनाज का उठाव करना पड़ता है. 100 मीट्रिक टन क्षमता का यह गोदाम सिर्फ हाथी का […]
डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में 5.60 लाख की लागत से बन कर तैयार भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का उपयोग आजतक नहीं किया जा रहा है. जिसके क ारण प्रखंड के जविप्र दुकानदारों को मेराल गोदाम से ही अनाज का उठाव करना पड़ता है. 100 मीट्रिक टन क्षमता का यह गोदाम सिर्फ हाथी का दांत बन कर रह गया है. जानकारी के अनुसार सन 2011 ई में डंडई प्रखंड सहित जिले के सभी नये प्रखंडों में भवन निर्माण विभाग द्वारा अनाज गोदाम का निर्माण कराया गया था. डंडई को छोड़ कर अन्य सभी प्रखंडों के गोदामों से अनाज का उठाव शुरू हो गया, लेकिन पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण डंडई में यह गोदाम आजतक बेकार पड़ा हुआ है.