राजद नेता के घर में दरार
26जीडब्ल्यूपीएच5-घर में पड़ी दरार गढ़वा. रविवार को आयी भूकंप के बाद गढ़वा के कई घरों में दरार आ गयी. चिनिया मोड़ स्थित जीपी प्लाजा मॉल में कई जगहों पर दरार देखने को मिली. इसी तरह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मधेशिया के घर में भी दरार पड़ गयी है. भूकंप के बाद लोग घरों से […]
26जीडब्ल्यूपीएच5-घर में पड़ी दरार गढ़वा. रविवार को आयी भूकंप के बाद गढ़वा के कई घरों में दरार आ गयी. चिनिया मोड़ स्थित जीपी प्लाजा मॉल में कई जगहों पर दरार देखने को मिली. इसी तरह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मधेशिया के घर में भी दरार पड़ गयी है. भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल गये और पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.