नशामुक्ति शिविर लगाया गया
गढ़वा. आर्य मिशन के तत्वावधान में टंडवा टांड़ी मुहल्ला में नशामुक्ति शिविर लगाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पातंजलि केसरी उपस्थित थे. इस मौके पर मुहल्लेवासियों से शराब छोड़ने की अपील की गयी. डॉ पातंजलि ने कहा कि इस नशामुक्ति केंद्र से नि:शुल्क दवा लेकर शराबियों को पिलायें, जिससे उनके नशे की […]
गढ़वा. आर्य मिशन के तत्वावधान में टंडवा टांड़ी मुहल्ला में नशामुक्ति शिविर लगाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पातंजलि केसरी उपस्थित थे. इस मौके पर मुहल्लेवासियों से शराब छोड़ने की अपील की गयी. डॉ पातंजलि ने कहा कि इस नशामुक्ति केंद्र से नि:शुल्क दवा लेकर शराबियों को पिलायें, जिससे उनके नशे की लत छूट जायेगी. उन्होंने विरोध करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत करने को कहा. इस अवसर पर सुशील केसरी, रामविलास केसरी, ज्वाला तिवारी, आनंद कुमार, रामलगन पांडेय, नितेश कुमार भारती आदि उपस्थित थे.