बिजली की स्थिति में सुधार नहीं
गढ़वा : जिले में तीन माह से बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं है. हालत जस की तस है. जिस वजह से उपभोक्ताओं की परेशानी बरकरार है. विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दैनिक आवश्यकता के मुताबिक किस्त में बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बिजली के आने, ठहरने व जाने का कोई शिडय़ूल नहीं […]
गढ़वा : जिले में तीन माह से बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं है. हालत जस की तस है. जिस वजह से उपभोक्ताओं की परेशानी बरकरार है. विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को दैनिक आवश्यकता के मुताबिक किस्त में बिजली की आपूर्ति की जा रही है. बिजली के आने, ठहरने व जाने का कोई शिडय़ूल नहीं है.
पूछे जाने पर विभाग के पदाधिकारियों का एक ही जवाब होता है कि ऊपर से बिजली कम मिल रही है, तो क्या करें. विदित हो कि जून के प्रथम सप्ताह से जिले की बिजली व्यवस्था चरमरायी हुई है, जो अब तक ठीक नहीं हुई है.
विभाग द्वारा कभी रिहंद फेल, तो कभी सोननगर फेल है कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है. बिजली की समस्या को लेकर जुलाई में गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स, जदयू जिला कमेटी, भाजपा सहित कई लोगों ने आंदोलन, घेराव व तालाबंदी की बावजूद कोई असर नहीं हुआ.
ऊपर से कम आपूर्ति : अनूप प्रसाद : इस बारे में पूछे जाने पर विद्युत विभाग के एसडीओ अनूप प्रसाद ने बताया कि ऊपर से बिजली कम मिलने के कारण परेशानी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि जितनी बिजली मिल रही है, उसमें शिडय़ूल के अनुसार सभी को बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है.