दो मई से होगा नामांकनसामान्य महिला के लिए आरक्षित है अध्यक्ष पददूसरी बार हो रहा है नगर पंचायत का चुनावप्रतिनिधि, गढ़वा26 मई को होनेवाले मझिआंव नगर पंचायत को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है. 12 वार्ड वाले मझिआंव नगर पंचायत का यह दूसरा चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. इसके आलोक में जिला निर्वाचन कार्यालय से इसकी घोषणा कर दी गयी है. इसके मुताबिक नगर पंचायत चुनाव के लिए दो मई से नामांकन शुरू हो जायेगा. नामांकन आठ मई तक किया जा सकेगा. नगर पंचायत के अध्यक्ष का पद पूर्ववत सामान्य महिला के लिए आरक्षित है. अध्यक्ष पद का नामांकन अपर समाहर्ता के कार्यालय में किया जा सकेगा, जबकि वार्ड पार्षदों का नामांकन गढ़वा एसडीओ कार्यालय में होगा. इसके लिए अपर समाहर्ता और गढ़वा एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. नामांकन के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नौ मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 11 मई तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे. सभी प्रत्याशियों को चुनाव-चिह्न का आवंटन 12 मई को हो जायेगा. विदित हो कि चुनाव की तिथि 26 मई घोषित है. जबकि 30 मई को मतगणना व परिणाम की घोषणा होगी.
BREAKING NEWS
3…मझिआंव नपं चुनाव की तैयारी शुरू
दो मई से होगा नामांकनसामान्य महिला के लिए आरक्षित है अध्यक्ष पददूसरी बार हो रहा है नगर पंचायत का चुनावप्रतिनिधि, गढ़वा26 मई को होनेवाले मझिआंव नगर पंचायत को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है. 12 वार्ड वाले मझिआंव नगर पंचायत का यह दूसरा चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव की अधिसूचना जारी हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement