5….सीए बनना चाहती है इशा
28जीडब्लूपीएच16-अपने माता-पिता के साथ इशामझिआंव(गढ़वा). शिवेसर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज मझिआंव की छात्रा इशा कुमारी ने इंटरमीडिएट वाणिज्य की परीक्षा में राज्य में 367 अंक लाकर जिले के टॉप फाइव में स्थान(तीसरा) प्राप्त किया है. इशा स्थानीय बाजार निवासी उमाशंकर प्रसाद की द्वितीय पुत्री है. इशा का स्थान टॉप पांच मंे आने पर उसके घर के […]
28जीडब्लूपीएच16-अपने माता-पिता के साथ इशामझिआंव(गढ़वा). शिवेसर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज मझिआंव की छात्रा इशा कुमारी ने इंटरमीडिएट वाणिज्य की परीक्षा में राज्य में 367 अंक लाकर जिले के टॉप फाइव में स्थान(तीसरा) प्राप्त किया है. इशा स्थानीय बाजार निवासी उमाशंकर प्रसाद की द्वितीय पुत्री है. इशा का स्थान टॉप पांच मंे आने पर उसके घर के लोगों में काफी खुशी है. इशा शुरू से मेधावी रही है. वह मैट्रिक की परीक्षा आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेहला से 74 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी से पास की थी. वहीं इंटर कॉमर्स में उसे 73.4 प्रतिशत अंक आया है. इस सफलता पर इशा से बात करने पर उसने इस सफलता का श्रेय अपने मां नीलम देवी, पिता उमाशंकर प्रसाद व दीदी वर्षा कुमारी को दिया. उसने कहा कि उसके माता-पिता उसके आदर्श हैं. वह आगे चल कर सीए करना चाहती है.