राशन दुकान का ताला खुला

गोदरमाना(गढ़वा). प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शेख बेलाल अहमद ने मंगलवार को गोदरमाना आकर स्थानीय जनवितरण प्रणाली की दुकान का ताला खुलवाया. इस दुकान में स्थानीय लाभुकों ने यह आरोप लगाकर सोमवार को ताला बंद कर दिया था कि उन्हें दुकान से सड़ा हुआ चावल मिल रहा है. एमओ ने आश्वासन दिया कि वे सड़ा हुआ चावल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:04 PM

गोदरमाना(गढ़वा). प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शेख बेलाल अहमद ने मंगलवार को गोदरमाना आकर स्थानीय जनवितरण प्रणाली की दुकान का ताला खुलवाया. इस दुकान में स्थानीय लाभुकों ने यह आरोप लगाकर सोमवार को ताला बंद कर दिया था कि उन्हें दुकान से सड़ा हुआ चावल मिल रहा है. एमओ ने आश्वासन दिया कि वे सड़ा हुआ चावल बदल देंगे और इसके लिए वे दुकान में दूसरा चावल भेजेंगे. उन्होंने ग्रामीणों के राशन के बदले अधिक राशि लेने के आरोप पर भी आश्वस्त किया कि उन्हें निर्धारित दर पर ही चावल मिलेगा. इस मौके पर स्थानीय लाभुकों में बलराम रवि, भोला विश्वकर्मा, संतोष मांझी, रेखा कुंवर, सविता कुंवर, निर्मला कुंवर, सुशीला देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version