असंगठित मजदूरों को मिलेगा श्रमशक्ति पहचान कार्ड
गढ़वा. झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2014 के तहत श्रमशक्ति पहचान कार्ड निर्गत किया जायेगा. इस कार्ड के जरिये मजदूरों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इसे लेकर एक से 10 मई तक जिला से लेकर पंचायत स्तर तक शिविर लगाया जायेगा, जहां मजदूरों का निबंधन होगा. इसके लिए जिलास्तर पर एक […]
गढ़वा. झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2014 के तहत श्रमशक्ति पहचान कार्ड निर्गत किया जायेगा. इस कार्ड के जरिये मजदूरों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इसे लेकर एक से 10 मई तक जिला से लेकर पंचायत स्तर तक शिविर लगाया जायेगा, जहां मजदूरों का निबंधन होगा. इसके लिए जिलास्तर पर एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. जिसमें उपायुक्त को अध्यक्ष, श्रम अधीक्षक प्रभु तुरी को सचिव तथा उपविकास आयुक्त, एसडीओ गढ़वा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को सदस्य के रूप में रखा गया है. इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए बुधवार को समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायत के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. बताया गया कि एक मई को गढ़वा में शहीद नीलांबर नगर भवन, तीन मई को नगरउंटारी प्रखंड कार्यालय, पांच मई को मझिआंव प्रखंड कार्यालय तथा सात मई को श्रम अधीक्षक कार्यालय गढ़वा में जिलास्तरीय शिविर लगेगा. इसके अलावे सभी प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी शिविर लगाया जायेगा.