ओके….कलश यात्रा निकाली गयी

29जीडब्लयूपीएच12-बालचउरा नदी से जल भरते श्रद्बालुधुरकी (गढ़वा). धुरकी थाना परिसर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 108 महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया. बालचउरा नदी से जल लेकर वापस शिव मंदिर आकर यात्रा का समापन किया गया. इस मौके पर मुख्य यजमान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:04 PM

29जीडब्लयूपीएच12-बालचउरा नदी से जल भरते श्रद्बालुधुरकी (गढ़वा). धुरकी थाना परिसर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 108 महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया. बालचउरा नदी से जल लेकर वापस शिव मंदिर आकर यात्रा का समापन किया गया. इस मौके पर मुख्य यजमान की भूमिका राजकुमार विश्वकर्मा व गीता देवी निभा रहे हैं. इस अवसर पर थाना प्रभारी विमल किंडो के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. एक मई को मंदिर का उदघाटन एसपी प्रियदर्शी आलोक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version