ओके….कलश यात्रा निकाली गयी
29जीडब्लयूपीएच12-बालचउरा नदी से जल भरते श्रद्बालुधुरकी (गढ़वा). धुरकी थाना परिसर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 108 महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया. बालचउरा नदी से जल लेकर वापस शिव मंदिर आकर यात्रा का समापन किया गया. इस मौके पर मुख्य यजमान की […]
29जीडब्लयूपीएच12-बालचउरा नदी से जल भरते श्रद्बालुधुरकी (गढ़वा). धुरकी थाना परिसर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 108 महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया. बालचउरा नदी से जल लेकर वापस शिव मंदिर आकर यात्रा का समापन किया गया. इस मौके पर मुख्य यजमान की भूमिका राजकुमार विश्वकर्मा व गीता देवी निभा रहे हैं. इस अवसर पर थाना प्रभारी विमल किंडो के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. एक मई को मंदिर का उदघाटन एसपी प्रियदर्शी आलोक करेंगे.