Loading election data...

गढ़वा विधानसभा में कुल 4,15,107 व भवनाथपुर में 4,35,798 मतदाता

गढ़वा विधानसभा में कुल 4,15,107 व भवनाथपुर में 4,35,798 मतदाता

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:58 PM

गढ़वा समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पशुपतिनाथ मिश्रा ने बताया कि एक जुलाई 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए राज्य में मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है. इसके तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र (संख्या-80) में कुल 455 तथा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र (संख्या-81) में कुल 502 यानि कुल 957 मतदान केंद्र हैं. वर्तमान में गढ़वा विधानसभा में कुल 4,15,107 मतदाता है. इसमें 2,13,618 पुरुष तथा 2,01,489 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि भवनाथपुर विधानसभा में कुल 4,35,798 मतदाता हैं. इसमें 2,26,547 पुरुष एवं 2,09,251 महिला मतदाता शामिल है. वर्तमान में गढ़वा जिले का इलेक्ट्रोल पॉपुलेशन (इपी) रेशियो गढ़वा विधानसभा में 66.10 तथा भवनाथपुर विधानसभा में 66.94 है. वहीं जिले का औसत 66.53 है. वहीं गढ़वा जिले की मतदाता सूची का जेंडर रेशियो गढ़वा विस में 943 तथा भवनाथपुर विस में 924 है. वहीं जिले का जेंडर रेसियो 933 है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी गढ़वा सुशील कुमार राय व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version