ओके…..डीएसइ ने जांच की
रंका (गढ़वा). सीआरपी संजय प्रसाद पर पोशाक वितरण मामले में शिकायत पाये जाने की जांच करने पहुंचे डीएसइ अरविंद कुमार को खाली हाथ लौटना पड़ा. जांच के दौरान बीआरसी भवन रंका में सीआरपी संजय प्रसाद मौजूद नहीं थे. डीएसइ श्रीकुमार ने उनकी हाजिरी काटी तथा स्पष्टीकरण की मांग की है. इस मौके पर उन्होंने बीपीओ […]
रंका (गढ़वा). सीआरपी संजय प्रसाद पर पोशाक वितरण मामले में शिकायत पाये जाने की जांच करने पहुंचे डीएसइ अरविंद कुमार को खाली हाथ लौटना पड़ा. जांच के दौरान बीआरसी भवन रंका में सीआरपी संजय प्रसाद मौजूद नहीं थे. डीएसइ श्रीकुमार ने उनकी हाजिरी काटी तथा स्पष्टीकरण की मांग की है. इस मौके पर उन्होंने बीपीओ एडमोन कच्छप को प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन देने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन दिन अंडा या मौसमी फल बच्चों को दिये जायें.