1…मझिआंव नपं अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने खरीदे परचे

गढ़वा. मझिआंव नगर पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल करने के पहले दिन एक भी नामांकन नहीं किया गया. जबकि नामांकन के लिए 15 परचे क्रय किये गये. इनमें से चार परचे अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों एवं 11 परचे वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों ने क्रय किये. अध्यक्ष पद के लिए आमर गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 6:03 PM

गढ़वा. मझिआंव नगर पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल करने के पहले दिन एक भी नामांकन नहीं किया गया. जबकि नामांकन के लिए 15 परचे क्रय किये गये. इनमें से चार परचे अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों एवं 11 परचे वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशियों ने क्रय किये. अध्यक्ष पद के लिए आमर गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी की पत्नी सुषमा देवी, अखौरीतहले गांव निवासी बैजनाथ राम की पत्नी कुंती देवी, मझिआंव निवासी मिथिलेश प्रसाद सिंह की पत्नी सोनी देवी व अरूण कुमार की पत्नी अनिसा देवी ने अपर समाहर्ता संजय कुमार के कार्यालय से परचे क्रय किये. जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड चार से श्रीकांत तिवारी की पत्नी आनंदी देवी, वार्ड सात से स्व रामरति चौधरी के पुत्र मलुकी चौधरी, सीताराम साह के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद, स्व राधेश्याम साह के पुत्र अनंत कुमार साह, वार्ड तीन से बालेश्वर दुबे के पुत्र नरसिंह कुमार दुबे, हरिहर सिंह के पुत्र रामपाल सिंह, नागेंद्र सिंह के पुत्र मुकेश सिंह, वार्ड पांच से अशोक कुमार के पुत्र रविंद्र कुमार, सुरेश सोनी के पुत्र विवेक सोनी, मथूरा साह के पुत्र उदय साह तथा वार्ड आठ के लिए वीरंेद्र राम की पत्नी अनिता देवी ने एसडीओ कार्यालय से परचे क्रय किये.

Next Article

Exit mobile version