जी…असंगठित मजदूर अपना कार्ड जरूर बनवायें : श्रम पदाधिकारी
2जीडब्ल्यूपीएच13-शिविर का उदघाटन करते श्रम पदाधिकारी व अन्यगढ़वा. झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत श्रमशक्ति पहचान योजना को लेकर शुक्रवार को शहीद नीलांबर नगरभवन में एक शिविर लगायी गयी. शिविर के माध्यम से मजदूरों से निबंधन के लिए आवेदन लिये गये. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक प्रभु तुरी ने मजदूरेां को संबोधित करते हुए […]
2जीडब्ल्यूपीएच13-शिविर का उदघाटन करते श्रम पदाधिकारी व अन्यगढ़वा. झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत श्रमशक्ति पहचान योजना को लेकर शुक्रवार को शहीद नीलांबर नगरभवन में एक शिविर लगायी गयी. शिविर के माध्यम से मजदूरों से निबंधन के लिए आवेदन लिये गये. इस अवसर पर श्रम अधीक्षक प्रभु तुरी ने मजदूरेां को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार के लिए जनोपयोगी योजना है. इसके तहत मजदूरों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कई सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि 10 मई तक पूरे जिले में अभियान चला कर मजदूरांे का निबंधन करने के लिए आवेदन एकत्र किये जा रहे हैं. शिविर में 1210 मजदूरों का निबंधन किया गया. इसी शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरूकता शिविर लगायी गयी. इसमें मजदूरों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया. प्राधिकार के सचिव केके शुक्ला ने मजदूरों को कानूनी जानकारी दी. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राकेश त्रिपाठी, अधिवक्ता रामकृष्ण शुक्ल, जहूर अंसारी, डीपीएम उमेश साह, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.