महिलाएं आत्मनिर्भर बनें : सत्येंद्रनाथ तिवारी

पशुपालन विभाग की ओर से महिलाओं को मिलीं बकरियां2जीडब्ल्यूपीएच14- बकरियों का वितरण करते विधायक व जिप अध्यक्षगढ़वा. पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विधवा सम्मान योजना के तहत शनिवार को नौ विधवा महिलाओं के बीच स्वरोजगार के लिए बकरी का वितरण किया गया. प्रत्येक विधवा को शत प्रतिशत अनुदान पर एक बकरा व चार बकरी दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

पशुपालन विभाग की ओर से महिलाओं को मिलीं बकरियां2जीडब्ल्यूपीएच14- बकरियों का वितरण करते विधायक व जिप अध्यक्षगढ़वा. पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विधवा सम्मान योजना के तहत शनिवार को नौ विधवा महिलाओं के बीच स्वरोजगार के लिए बकरी का वितरण किया गया. प्रत्येक विधवा को शत प्रतिशत अनुदान पर एक बकरा व चार बकरी दी गयी. इसको लेकर पशुपालन विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने इसका वितरण किया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष गीता देवी व उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव भी उपस्थित थे. अपने संबोधन विधायक श्री तिवारी ने कहा कि विधवा महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए यह योजना चलायी जाती है. महिलाओं को बकरी देकर एक सपोर्ट करने का काम किया गया है ताकि वे स्वयं को उपेक्षित नहीं समझें और स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 40 महिलाओं के बीच इसका वितरण किया जाना है. इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रयाग रविदास, एसएचओ बालमुकूंद प्रसाद आदि उपस्थित थे. जिन महिलाओं के बीच इसका वितरण किया गया. उनमें खरौंधी की मखोला कुवंर, नगरउंटारी की सरसतिया कुवंर, फुनिया कुवंर, राधा कुवंर, केतार की विगनी कुवंर, रंका की चंद्रावती कुवंर, मनती कुवंर एवं सोनामति कुवंर के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version