अभिभावक गोष्ठी का आयोजन
कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के राणाडीह स्थित चंद्रशेखर दूबे उवि में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे मौजूद थे. इस अवसर पर अभिभावकों ने श्री दूबे से शैक्षणिक वातावरण दूषित होने तथा विद्यालय में शिक्षकों के नहीं आने की शिकायत की. इस पर बोलते हुए श्री दुबे ने कहा […]
कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के राणाडीह स्थित चंद्रशेखर दूबे उवि में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे मौजूद थे. इस अवसर पर अभिभावकों ने श्री दूबे से शैक्षणिक वातावरण दूषित होने तथा विद्यालय में शिक्षकों के नहीं आने की शिकायत की. इस पर बोलते हुए श्री दुबे ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्व को समझते हुए मन लगा कर बच्चों को पढ़ायें. बच्चों का भविष्य शिक्षक पर ही निर्भर है. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में इंटर कॉलेज भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है. जल्द ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू होगी. इस मौके पर श्याम सुंदर शर्मा, लक्ष्मीनारायण पांडेय, ब२्रजमोहन मिश्रा, सुमारू पाल, प्रमोद चौबे आदि उपस्थित थे.