भूमिहीन महावीर राम ने न्याय की गुहार लगायी

गढ़वा. शहर के टंडवा निवासी महावीर राम ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अंचलकर्मियों पर उपायुक्त व एसी के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. भेजे गये पत्र में महावीर राम ने कहा है कि उसके पिता भूमिहीन स्वर्गीय बंगाली राम वर्ष 1942 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 6:03 PM

गढ़वा. शहर के टंडवा निवासी महावीर राम ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अंचलकर्मियों पर उपायुक्त व एसी के निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. भेजे गये पत्र में महावीर राम ने कहा है कि उसके पिता भूमिहीन स्वर्गीय बंगाली राम वर्ष 1942 में जंगल-झाड़ी साफ कर गैर मजरूआ भूमि खाता 177, प्लॉट 1481, रकबा 0.52 डिसमील में मकान बना कर रहते थे व खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. उसी भूमि में बाद में उनका परिवार रहते आ रहा है. इसमें से 42 डिसमिल भूमि में रास्ता निकल गया. 30 डिसमिल जमीन के वास्तविक परचा की मांग कर रहे हैं. उसने कहा है कि राजस्व विभाग के पदाधिकारी के पास नियम संगत आवेदन देकर मालबंदी का मांग करते रहे हैं. इसे लेकर राज्यपाल के उप सचिव दीपांकर पंडा ने उपायुक्त गढ़वा को पत्रांक 2142 दिनांक 29 जुलाई 2011 को भेजा था. 19 नवंबर 2012 को मुख्यमंत्री के उप सचिव मनोहर मरांडी के पत्रांक 8501334 से गढ़वा डीसी को पत्र भेजा गया. इसके बाद डीसी ने एसी गढ़वा को पत्रांक 283 दिनांक 25 अगस्त 2011 व पत्रांक 219 दिनांक 22 जून 2013 को सीओ गढ़वा को निर्देश दी गयी. अपर समाहर्ता के पत्रांक 139 दिनांक 13 मार्च 2014 को सीओ गढ़वा को पत्र भेज कर तीन दिन में प्रतिवदेन की मांग की गयी. इसके बाद सीओ ने हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवदेन मांगा. लेकिन आज ताक वह अप्राप्त है. उन्होंने मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मामले में न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version