27 करोड़ का आवंटन मिला
गढ़वा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने एक बयान जारी कर कहा है कि संघ के प्रयास से डीएसइ कार्यालय द्वारा शिक्षकों के वेतन मद में 27 करोड़ रुपये का आवंटन वितरण प्रखंड के चिह्नित स्थापना मवि के डीडीओ कोड में ऑन लाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि […]
गढ़वा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने एक बयान जारी कर कहा है कि संघ के प्रयास से डीएसइ कार्यालय द्वारा शिक्षकों के वेतन मद में 27 करोड़ रुपये का आवंटन वितरण प्रखंड के चिह्नित स्थापना मवि के डीडीओ कोड में ऑन लाइन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस आवंटन वितरण के फलस्वरूप शिक्षकों के दो माह से लंबित वेतन के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. श्री दुबे ने कहा कि संघ जिले के सभी शिक्षकों से अपील करता है कि वे अपना अंतिम वेतन प्रमाण पत्र यथाशीघ्र नये स्थापना विद्यालय में जमा कर दें, ताकि वेतन विपत्र अविलंब कोषागार भेजा जा सके. आवंटन वितरण होने पर संघ के सदस्यों व शिक्षकांे ने खुशी व्यक्त करते हुए डीएसइ को बधाई दी है. बधाई देने वालों में सुनील कु मार दुबे, शैलेश तिवारी, फुलेंद्र राम, अरविंद कुमार सिंह, अजय कुमार चौबे, उमेश शर्मा, मार्कण्डे तिवारी, रविंद्र ओझा, इकबाल खां, शमशाद आलम, विनोद कुमार सिंह आदि नाम शामिल है.